बड़ी खबर:- टिहरी के एक गौशाला में बकरियों को निवाला बनाने की फिराक में घुसा गुलदार, ग्रामीणों ने किया कैद, जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहे फोन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:– जनपद के विकास खंड चंबा के धार अकरिया पट्टी के खांड गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं। गुलदार आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई दे रहा था।
वहीं बीती देर रात गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के लिए एक गौशाला में घुस गया और तीन बकरियों को निवाला बनाया। सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
वहीं ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी, वहां बीते रात गुलदार घुस गया। सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार तीन बकरियों को निवाला बना चुका था। साथ ही गुलदार गौशाला में ही एक कोने पर आराम से बैठा हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी देने के लिए फोन किया गया लेकिन हैरानी वाली बात है कि जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
किसी तरह सुरेन्द्र दास ने गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग व राजस्व विभाग को घटना की सूचना देनी चाही, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद प्रधान राजेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री सुबोध उनियाल को दी।
खबर लिखे जाने तक मौके पर वन विभाग और प्रशासन का कोई कर्मी नहीं पहुंच पाया था। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन भी गुलदार ने एक कमरे में घुसकर भैंस के बच्चे को निवाला बनाया था। ग्रामीणों ने आगे बताया कि गुलदार कई दिनों से गांव के आसपास ही दिखाई दे रहा है। जिससे उनका बाहर निकलना दूभर हो गया है।