टिहरी गढ़वाल:- सोशल मीडिया पर टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्रांतग गाड़ी के भीषण दुर्घटना होने से पांच लोगों की मौत की झूठी सूचना फैलाने के वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ टिहरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से फेसबुक व वाट्सएप ग्रुप एवं अन्य कई सोशल साइडों पर कुछ लोगों द्वारा टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेंद्रनगर के समीप एक टैक्सी गाड़ी के ऊपर पहाड़ी गिरने की झूठी सूचना डाली थी। उक्त झूठी खबर को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा बार-बार लोगों से झूठी खबर एवं अफवाह न फैलाने का निवेदन किया गया लेकिन फिर भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त खबर को फिर भी सोशल मीडिया में अग्रसारित किया जा रहा था।
जिसके क्रम में टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा संज्ञान लेकर नई टिहरी कोतवाली में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टिहरी कोतवाली पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुट गई है। झूठी खबर फैलाने वाले को जल्दी ट्रेस कर लिया जाएगा जल्द ही उससे पूछताछ कर जरूरी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखिये वीडियो