टिहरी गढ़वाल:- टिहरी गढ़वाल में भिलंगना ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट रा0इं0कॉ0 चमियाला को NCC सीनियर डिवीजन की मान्यता मिल गयी है। जिसमे एनसीसी चयन के लिए विशेष शिविर आयोजन किया गया। जिसमे 14 बालक एवं 11 बालिकाओं का चयन किया गया।
उत्तरकाशी NCC बटालियन टीम की ओर से आये सूबेदार राकेश सिंह, हवालदार मुकेश ने विद्यार्थियों के दौड़ सहित विभिन्न परीक्षण किए।
वहीं PHC पिलखी से आये डॉ श्याम विजय द्वारा सभी चयनित NCC कैडिटों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया।
आपको बता दें कि विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला को एनसीसी सीनियर डिवीजन 50 सीट की मंजूरी मिल गई है। जिसमे इस वर्ष 11वीं के 25 छात्र-छात्राओं जिनमें 14 छात्र एवं 11 छात्राओं का चयन किया गया। तथा 25 छात्र-छात्राओं का अगले शैक्षणिक सत्र में 11वीं कक्षा से चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद भट्ट ने उत्तरकाशी से आई टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का चयन करने पर बधाई दी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी प्रभारी संजीव सेमवाल (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रभारी संजीव सेमवाल मेहनती कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी ने मिठाई बांटकर विद्यालय परिवार की प्रशंसा की और कहा कि एनसीसी खुलने से क्षेत्र की छात्र-छात्राओं का विकास होगा तथा इसका लाभ मिलेगा।
वही इस मौके पर उपस्थित रहे राजेश सिंह राणा(प्रवक्ता भूगोल), यू0पी0 सेमवाल(प्रवक्ता जीव विज्ञान), शोभा शर्मा(प्रवक्ता अर्थशास्त्र), प्रदीप बलोनी(वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), रविन्द्र तनवर(प्रवक्ता रसायन) एवं समस्त शिक्षकों द्वारा विशेष सहयोग कर खुशी जाहिर की गई।
वहीं शिक्षक संगठन शाखा भिलंगना के अध्यक्ष उपेंद्र मैठाणी द्वारा भी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला को एनसीसी सीनियर डिवीजन की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी चयनित छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त स्कूल परिवार का आभार जताया।