बड़ी खबर:- एक और विधायक अपनी ब्लॉक प्रमुख पत्नी सहित बीजेपी में हुए शामिल।

उत्तराखंड देहरादून नैनीताल ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भाजपा में शामिल होने के साथ ही उनके लिए लगाई जा रही अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। उन्हें आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी । कैड़ा के साथ ही उनकी पत्नी ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं ।
इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एक परिवार की तरह जोड़कर रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और वे पार्टी कार्यकर्ताओं का पूर्व की भांति सम्मान करते रहेंगे।

आपको बताते चलें कि वर्ष 2017 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद रामसिंह कैड़ा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भीमताल से चुनाव जीतने में सफल रहे थे । उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से सामंजस्य बनाए रखा। बताते चलें कि इससे पूर्व धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं । यही नहीं पुरोला से कांग्रेस के विधायक रहे राजकुमार भी भाजपा में शामिल हुए हैं । चुनाव से ऐन पहले राजकुमार के फैसले से तब प्रदेश कांग्रेस को भी तगड़ा झटका लगा था । इन दोनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही रामसिंह कैड़ा के भी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। आज उनके पार्टी में शामिल होने के बाद अटकलों का दौर भी खत्म हो गया है ।