बड़ी खबर:- आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादूनः- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ियों को एक और नई सौगात दी जा रही है। विभाग की ओर से मानकों में कुछ बदलाव करते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर प्रदेश के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता का पद खाली होता है तो वहां पर पूर्व से ही तैनात सहायिका की पदोन्नति को स्वत ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में किया जाएगा।
इसके साथ ही अगर सहायिका का पद खाली होता है तो उसकी जगह पर मिनी आंगनबाड़ी को ही पदोन्नत किया जाएगा। इसके बाद अगर इन पदों पर सहायिका या मिनी आंगनबाड़ी किन्हीं कारणों से पदभार ग्रहण नहीं करना चाहती हैं तो उसके बाद विभाग की ओर से आवेदन निकाले जाएंगे।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विभाग की ओर से आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों को भरने में कुछ मानकों में परिवर्तन किया गया है। इस परिवर्तन से जहां आगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व से ही तैनात सहायिका और मिनी आंगनबाड़ियों को फायदा मिलेगा तो इससे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पर जो आवेदनों के लिए बोझ पड़ता था, वो भी कम होगा।