रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल घनसाली
घनसाली:- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की उत्तराखंड के दूरस्थ विकासखंड भिलंगना में चरणबद्ध तरीके से शुरुआत हो गई है। प्रखंड के प्रथम चरण में 132 लाभार्थियों में से 14 लाभार्थियों को ब्लाक मुख्यालय में आवास योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। जिस की पहली किश्त जरूरतमंद को 60 हजार के रूप में एक सप्ताह के भीतर सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी।
आपको बता दें कि शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख वसुमति घणाता खंड विकास अधिकारी सतीश प्रसाद बडोनी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार की गरीब लोगो को आवास देने के लिए सरकार की महत्वाांक्षी योजना की दूसरे चरण कि शुरुआत भिलंगना विकासखंड में हो गई है।
आवास विहीन लाभार्थी को स्वीकृत प्रमाण पत्र देती ब्लाक प्रमखा भिलंगना
प्रमुख घणाता ने बताया कि इस योजना से दूर दराज क्षेत्र में गरीब लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा। खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों ने बताया कि भिलंगना प्रखंड में वर्ष 2011 की सर्वे के अनुसार भिलंगना में आवास योजना के लिए 171 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से विभागीय जांच के बाद 132 परिवार ही पात्र पाए गए थे । 41 परिवारों को पूर्व में लाभ दिया जा चुका है। जबकि 14 परिवारों को वर्ष 2020-21 में लाभ दिया जा रहा है। जिनके आवास निर्माण हेतु उन्हें स्वीकृत प्रमाण पत्र जारी कर लिया गया है। बीडीओ ने बताया कि योजना के तहत एक परिवार की 1 लाख 30 हजार रूपए की धनराशि दी जनी है जिसकी पहली किस्त प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही एक सप्ताह के भीतर लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी। यही नहीं लाभार्थी को 95 दिन का रोजगार मनरेगा से भी दिया जाना है। लाभार्थी को 3 माह के भीतर अपना आवास का कार्य पूरा करना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट,जेष्ठ उपप्रमुख राजेन्द्र गुसाईं,कनिष्ठ प्रमुख सी.एम नौटियाल, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र रावत,करण सिंह घणाता,अधिकारी राजेंद्र अवस्थी,रामकुमार,आदि कई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
वीडियो