घनसाली:- अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद घनसाली शहर के पुराने पेट्रोल पंप दोपहर 2 बजे को सैकड़ों की संख्या में एससी-एसटी समाज के लोग इकट्ठे हुए।
दोपहर 3 बजे से रैली के रूप में घनसाली शहर के पुराने पेट्रोल पंप से घनसाली बाजार, हनुमान मन्दिर होते हुए तहसील घनसाली तक पहुंची। रैली में लोग हाथों में संगठन के झंडे और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर इकठ्ठा हुए। तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपना ज्ञापन एसडीएम के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौंपा।
अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली के अध्यक्ष शौकीन आर्य ने कहा कि यह रैली भारत बंद के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निकाली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया है। पूरा समाज उसका विरोध करता है।
समिति के उपाध्यक्ष विनोद लाल शाह ने बताया कि भारतीय संविधान की मूल भावना में बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए पूरा देश एकजुट है।
समिति के महासचिव बोबी श्रीयाल ने बताया कि भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली गई। कहीं किसी तरह की अशांति नहीं फैलाई गई।
इस अवसर पर अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारी गण अध्यक्ष शौकीन आर्य, महासचिव बॉबी श्रीयाल, उपाध्यक्ष विनोद लाल शाह, मुख्यसलाहकार आर बी सिंह और महावीर धनियाल, प्रवक्ता महावीर श्रीयाल, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, विशिष्ट सदस्य गंगा मंद्रियाल के साथ मंजीत आर्य, भागीरथ प्रकाश, भवानी ढोंडियाल, सुरेश शाह, विनोद तलवान, विनोद शाह पूर्वाल गांव, अरविन्द शाह, साजन शाह, राम लाल निराला, बिशम्बर सौडियाल, गजेंद्र सैलानी, सचिन शाह, अखिलेश भूषण, राहुल कुमार, सुमेश सिंह, सोहन कुमार इत्यादि शुभचिंतक और सामाजिक महानुभावगण उपस्थित थे।