अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार पहुंचे भिलंगना के ग्राम पंचायत सेंदुल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं व विकास कार्यों का किया निरीक्षण।
टिहरी/घनसाली:- आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अपर सचिव, समाज कल्याण, शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन गौरव कुमार द्वारा विकासखंड भिलंगना के नजदीकी ग्राम पंचायत सेंदुल में भ्रमण कर समीक्षा बैठक ली गयी।
समीक्षा बैठक में विकासखंड भिलंगना के लोक निर्माण विभाग को छोड़कर सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
गौरव कुमार, अपर सचिव द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा ग्रमीणों की प्रमुख समस्याएं सुनी।
ग्राम प्रधान/प्रसाशक सविता मैठाणी द्वारा ग्राम पंचायत की मूलभूत समस्या से अपर सचिव को अवगत करवाया जिसमे ग्राम पंचायत में पेयजल व नेटवर्क ( दूरसंचार) की समस्या के सम्बन्ध में अपर सचिव को अवगत करावाया गया साथ ही अन्य निजी समस्याओं को लेकर भी ग्रामवासियों ने अपर सचिव के सम्मुख अपने विचार रखे।
वही अपर सचिव गौरव कुमार व सम्बंधित विभाग ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसका निराकारण किया जाएगा।
वहीं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अपर सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया जिसमें अपर सचिव द्वारा ग्राम पंचायत सेन्दूल केमरा में मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीणों के गोशाला (पशु आश्रय) , आंगनबाड़ी भवन व विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारी व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सेंदुल की महिलाओं द्वारा अपर सचिव को अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया गया जिसका अपर सचिव द्वारा जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया गया।