अच्छी खबर:- डीएम टिहरी की पहल, 1 करोड़ 96 लाख की धनराशि से बनेगा सीएचसी बेलेश्वर जिले का पहला मॉर्डन अस्पताल।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

टिहरी गढ़वाल/ चमियाला:- भिलंगना ब्लॉक के लोगों के लिए खुशखबरी है। बेलेश्वर में टिहरी जिले का पहला मॉर्डन अस्पताल भवन बनेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के पुराने भवन को मॉर्डन अस्पताल भवन बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

इसके लिए जिला प्रशासन खनिज न्यास फाउंडेशन से स्वास्थ्य विभाग को 01 करोड़ 96 लाख की धनराशि देगा। ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली को नए अस्पताल भवन की साज सज्जा की जिम्मेदारी दी गई है।

बेलेश्वर भिलंगना ब्लॉक का केंद्र बिंदु है। 2006 में बेलेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई थी। वर्तमान में वहां पर 30 बेड का अस्पताल संचालित है। नौ डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं और लगभग सभी पदों पर डॉक्टर कार्यरत हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक स्त्री रोग और बालरोग विशेषज्ञ के पद सृजित नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी या फिर ऋषिकेश, देहरादून का रुख करना पड़ता है।

डीएम मयूर दीक्षित की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी बेलेश्वर में कार्यरत डॉक्टरों, कर्मचारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल परिसर में बेहतर सुविधाएं देने के लिए आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल भवन बनाने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन इसके लिए खनिज न्यास फाउंडेशन से स्वास्थ्य विभाग को एक करोड़ छियानब्बे लाख की धनराशि देगा।

अस्पताल में डॉक्टरों, कर्मचारियों और एक्सरे के आधुनिक सुविधा युक्त कक्ष बनाए जाएंगे। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग एक साल में स्वास्थ्य विभाग को नया भवन तैयार करके देगा।

वहीं डॉ. मनु जैन, सीएमओ टिहरी ने बताया कि बेलेश्वर अस्पताल में आधुनिक सुविधा युक्त भवन बनाया जा रहा है। क्षेत्र के अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कराया जा रहा है। दूर-दराज के क्षेत्र में डॉक्टरों को सुविधाएं मिलेगी, तो उनको संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।