टिहरी गढ़वाल:- गुरुवार को जिला पंचायत सभागार बोराड़ी नई टिहरी में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक आहूत की गई।
बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पिछली बैठक के बिंदुओं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जल स्रोतों के आस पास अधिक से अधिक पत्तेदार वृक्षारोपण करने तथा पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने हेतु चीड़ के जंगलों को हटाने हेतु सर्व सम्मति से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई। पुरानी योजनाओं जिनमें कार्य शुरू हो चुके हैं और बजट के कारण रुक रहे हैं उनमें बजट आवंटित करने की मांग की गई।
इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के नई योजनाओं के
प्रस्तावों पर कार्यवाही अमल में लाई जाए, यदि प्रस्तावों पर सांसद और विधायक की संस्तुति आवश्यक हो तो उनसे अवगत कराएं। राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त है। कहीं भी अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, उसकी जांच और आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए।
बैठक के प्रथम सत्र में विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वन विभाग के बिन्दुओं पर तथा द्वितीय सत्र में शेष अन्य विभागीय योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराते हुए अपने सुझाव सदन में रखे गये। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय सदस्य द्वारा उनियालधार मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण करने तथा संबंधित अमीन की शिकायत की गई। सदस्य गणों द्वारा क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का सर्वे करने, नहरों की सफाई कर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने, थत्यूड़ अगलाड़ में खेती सुरक्षा के कार्य करने, बद्री lगाड़ नेनबाग में बाढ़ सुरक्षा के कार्य करने, एनएच 707 पर मसूरी से अगलाड़ पुल तक पेंटिंग कार्य करने तथा मासों जयगाड़ मोटर मार्ग से मालवा हटाने को कहा गया। नरेन्द्रनगर क्षेत्र सदस्य द्वारा डौंर तलाई नहर के कार्य पूर्ण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ईई एमआई ने बताया कि सिंचाई नहरों के मरमत कार्यों में दिक्कतों के चलते एचडी पाइपों पर फोकस किया जा रहा है।
इस मौके पर सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत सिलोडा के अंतर्गत ठांगधार मोटर मार्ग की स्थिति तथा ग्राम पंचायत भोन के अंतर्गत ताना सिंह गदेरे से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर में जीआई पाइप हेतु प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट सहित जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।