ब्रेकिंग:- हल्द्वानी में आहूत हुई बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ की बैठक।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य हल्द्वानी

हल्द्वानी:- वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ की बैठक रविवार को हल्द्वानी में आहूत हुई।

हल्द्वानी में हुई बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत की अध्यक्षता एवं प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट के संचालन में आहूत की गई।

बैठक में बेरोजगार फार्मासिस्टों के हितों में काफी विषयों पर चर्चा हुई जिसमें वेलनेस सेंटरों में फार्मासिस्टों के पद सृजन हेतु प्रयास तथा “जहां दवा वहां फार्मासिस्ट” की अनिवार्यता सहित फार्मासिस्टों के हितों हेतु भावी रणनीति तय की गई।

बैठक में मौजूद सभी बेरोजगार फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु हर्ष व्यक्त किया गया एवं अन्य संवर्गों की भांति स्वास्थ्य मंत्री से फार्मासिस्टों की मांगों के अमल हेतु आशा व्यक्त की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत एवं संचालन प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट द्वारा किया गया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पंवार, महामंत्री विवेक खन्ना, संयोजक अमित जोशी , प्रदेश प्रवक्ता लव बेदवाल, पुस्कर पाल , संजय कुमार, चंदन कफ्तियाल, होशियार सिंह , संजय पांडे , राजेश खुल्बे , विनोद जोशी, सरिता पांडे, अमृता , चंपा , आशा , तारा सिंह सहित काफी संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित थे।