घनसाली:- टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना अंतर्गत सेंदुल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सविता मैठाणी व गिरीश मैठाणी के अथक प्रयासों से सेवा भारती नेशनल मडिकोज आर्गेनाइजेशन (श्रीनगर) के द्वारा आज दिनांक 17/03/2024 को ग्राम पंचायत सेंदुल के बालिका संस्कृत महाविद्यालय में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के फार्मास्युटिकल डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुकेश मैठाणी ने अपनी टीम के साथ शिविर योगदान दिया।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 से 120 ग्रामीणों में व निकटवर्ती क्षेत्रवासियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। टीम द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का परीक्षण कर प्राथमिक उपचार के बाद दवाइयां भी वितरण की गई।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मुख्य डॉक्टरों की टीम डॉ. अशोक शर्मा, डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ अमन भारद्वाज, डॉ आशुतोष मिश्रा व एमबीबीएस छात्र मोहित, ओम नौटियाल, पल्लव, हर्षित, अर्चना, अभिषेक, जतिन आदि उपस्थित थे।
वहीं शिविर में संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चण्डी प्रसाद सकलानी, ब्रह्मी दत्त मैठाणी, दौलतराम मैठाणी, योगेश्वर प्रसाद मैठाणी, द्वारिका प्रसाद मैठाणी, दयाल सिंह चौहान, रामस्वरूप मैठाणी, राजेन्द्र मैठाणी, राजेश मैठाणी, गुणानद मैठाणी, प्रभु सरण मैठाणी, अश्वनी मैठाणी, दीपक मैठाणी, रुकमणी देवी, सत्तेस्वरी देवी, देवेश्वरी देवी, सरिता देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, अरुणा देवी व एकादशी देवी आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।