बड़ी खबर:- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर इनका कटा टिकट, यह नाम लगभग फाइनल में।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- लोकसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले भाजपा के 55 दावेदारों की नजर नई दिल्ली में हो रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर लगी है। इस बैठक में उत्तराखंड की पांचों लोस सीटों के लिए प्रत्याशी तय होने की संभावना जताई जा रही है।

भाजपा के हलकों में यह चर्चा तेज है कि प्रत्याशियों की घोषणा जल्द हो सकती है। यही वजह है कि लोकसभा सीटों पर पार्टी के पांचों सांसदों के दिलों की धड़कने पर तेज हो रही हैं

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि भाजपा ने पांच प्रत्याशीयों के टिकट किए फाइनल। हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी हो सकते हैं उम्मीदवार टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट की रीपीट होने की संभावना है।

सूत्रों की मानें तो रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत की कार्यशैली को लेकर हाइकमान को खराब रिपोर्ट गई है जिसके चलते इनका टिकट कटना लगभग तय है। किसी भी समय भाजपा हाईकमान प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है लेकिन भाजपा ने हमेशा लोगों को चौंकाया है अब देखना होगा की क्या भाजपा इस बार भी चौंकायेगी।