घनसाली:- आज राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को जनपद टिहरी सहित अनेक विकासखंड मुख्यालयों में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से मनाई गई।
इस अवसर पर राज्य के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की वीरांगनाओं और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
वहीं जनपद टिहरी के विकासखंड भिलंगना मुख्यालय सभागार में भी धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया गया जहां अनेक राज्य आंदोलनकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विकासखंड अधिकारी व कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विकासखंड भिलंगना के सभागार में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) के तहत अल्ट्रा पुअर लाभार्थियों को रोजगार से जोडते हेतु 35-35 हजार की सहयोग धनराशि के चेक 15 चयनित लाभार्थियों वितरित किये गये।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता, खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना, उपजिलाधिकारी घनसाली, तहसीलदार घनसाली, चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक रीप टीम से विजयराम, आशीष कोठारी एवं अमित चौहान आदि उपस्थित रहे।