घनसाली:- विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विकासखंड स्तर पर पहली बार मैट में खेली गई कबड्डी प्रतियोगिता रहा आकर्षक का केंद्र।

उत्तराखंड खेल टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल/घनसाली:- विकासखंड भिलंगना में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 से 07 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली विकासखण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का राoइoका घुमेटिधार में विधिवत समापन हो गया है। जिसका उद्घाटन 05 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के उद्धघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि भिलंगना विकासखंड की प्रमुख बसुमती घणाता थी।

विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की बालक एवं बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं थी। जिनमें विभिन्न प्रकार की दौड़े तथा ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं शामिल रही जिनमें भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, हाई जम्प, लौंग जम्प एवं त्रिकूद प्रतियोगिता सम्मिलित थी।

वहीं प्रतियोगिता में खेलों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र सभी स्तरों का कबड्डी मैच रहा। कबड्डी मैच का प्रदर्शन विकासखंड स्तर पर पहली बार कबड्डी मैच मैट के ऊपर खेला गया जिससे मैट के ऊपर मैच होने से प्रतियोगिता में बच्चों को आये दिन लगने वाली चोटों का सामना नही करना पड़ा।

विकासखंड स्तर पर पहली बार मैट में कबड्डी खेलते प्रतिभागी

कबड्डी मैचों हेतु दो ग्राउण्ड बनाये गये थे वहीं एक ग्राउण्ड के लिए सभी मैटें क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह के द्वारा छात्रहित मे दी गयी तथा दूसरे ग्राउण्ड की सभी मैटें विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, कीड़ा प्रभारियो एवं खेल प्रेमियों के द्वारा दी गयी।

वहीं प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने खेल एवं खिलाड़ियो को होने वाली समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया जिसका कि विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।

वहीं क्षेत्रीय विधायक ने खेलों के विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई एवं सड़क के नीचे निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम को निर्मित करने के लिये रुपये 52 लाख स्वीकृत होने की बात कही, साथ ही ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने विद्यालय के ग्राउन्ड में 30×20 मीo क्षेत्र पर इन्टरलॉक टाइल लगाने की घोषणा की।

प्रतियोगिता के उ‌द्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी भिलंगना के प्रतिनिधि बालगंगा इन्टर कालेज केमरा के प्रधानाचार्य विजयचन्द रमोला ने की। कार्यक्रम को सयोजक प्रधानाचार्य हेमलता चौहान, ब्लॉक खेल समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी, विजय राज मियां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट आदि ने सम्बोधित किया।

वहीं ब्लॉक खेल समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी ने कहा कि बच्चे खेल को अपने कैरियर के रूप में देखकर खेलने के लिए आगे बढ़े तथा उन्होंने पहली बार मैट पर हुई प्रतियोगिताओं के लिए जिन लोगों के द्वारा इसमें सहयोग किया गया उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक शिव प्रसाद गैरोला एवं गोपेश्वर अन्थवाल ने किया।

इस अवसर पर जसपाल मियां सह समन्वयक भिलंगना, सुचिता कठैत, सूर्यपाल चौहान, लोकेन्द्र रावत ,संजय गुसाईं दिनेश कोहली, कदम्बरी बिष्ट , प्रवीण चौधरी, जयवीर रौथाण, कालेश्वर नौटियाल, सांगीता बसलियाल, रामचन्द्र शाह, हरीश रावत, राहुल राठी, सुनील बिष्ट , हेमराज नेगी, विवेक कोठियाल, दिव्यराणा, नारायण देई ,राजेश कण्डवाल,आजाद रमोला,संजू गुप्ता, पूजा उनियाल,अनिता नाथ ,वन्दना डंगवाल, राकेश लेखवार, राजकमल सागर, अरविन्द अन्थवाल, उतम बिष्ट, शिव सिहं रावत, अनिल शाह, प्रदीप लस्याल, विजयवीर , कौशल शाह आदि ने प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में अपना योगदान दिया।