घनसाली:-गुलदार की दहशत से ग्रमीण घरों में कैद, दिन में ही देखा जा रहा गुलदार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली(बूढाकेदार):- उत्तराखंड में गुलदार का आतंक हर तरफ देखने को मिल रहा है। कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां गुलदार का आतंक देखने को नहीं मिल रहा हो।  गुलदार अब विकासखंड भिलंगना के बूढ़ाकेदार में दिख रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को गुलदार को देखकर बूढाकेदार बस अड्डे में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इतना ही नही लोगों द्वारा काफी हल्ला करने के बाद भी गुलदार टस से मस नहीं हुआ।
बता दें कि प्रखंड भिलंगना के बूढ़ाकेदार में बुधवार सुबह आठ बजे बूढ़ाकेदार बस अड्डे के समीप गुलदार का आतंक साफ दिखाई दिया। गुलदार कि दहशत के कारण ग्रामीण घरों में कैद रहने को मजबूर है। शाम होते ही दुकानदार जल्दी ही दुकान बंद करने को मजबूर हैं। आस पास के लोग सात बजे के बाद अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

देखिये वीडियो

बताया जा रहा है कि यह गुलदार काफी समय से कई मवेशियों को भी मार चुका है। जिसमें गिरीश प्रसाद बहुगुणा निवासी बूढ़ाकेदार का एक बछड़ा, जगदीश सेमवाल का एक बछड़ा, धर्मेंद्र नगवान ग्राम रगस्या के बछड़े सहित कई मवेशी गुलदार अपना निवाला बना चुका है। ग्रमीण वन विभाग से लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग करते आ रहे है।