टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड में वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन कही न कही से गुलदार के हमले की खबर सुनाई दे रही है।
ताजा मामला टिहरी जनपद के ढुङ्गमंदार पट्टी का है जहां गुलदार के घास काटने गयी महिला पर हमले से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जंगल में घास काटने गई महिला पर एक गुलदार ने हमला कर दिया महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार किया, जिससे गुलदार भाग निकला। लेकिन इस बीच महिला घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक मामला टिहरी के जाखणीधार विकासखंड के ढुङ्गमंदार पट्टी के सेमा गांव का है। जहां महिला गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान गुलदार ने महिला पर अचानक पीछे से हमला कर दिया। हमले में गुलदार ने महिला के हाथ और पैर पर नाखून मारकर गहरे घाव कर दिए। महिला ने जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार किया। वहीं चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंच गए जिससे गुलदार भाग गया।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम गुड्डी देवी (44) पत्नी बालकराम नौटियाल है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है। वहीं गुलदार की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं सदस्य जिला पंचायत मंदार सुनीता भुजवांन, सदस्य क्षेत्र पंचायत सेमा प्रभाकर भट्ट व गढ़वाल सह संयोजक भाजपा अनु0 मोर्चा ओमप्रकाश भुजवांन आदि जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को पत्र लिखकर गुलदार के हमले से घायल महिला को उचित मुआवजा देने व गुलदार को पकड़ने की मांग की है।