घनसाली/चमियाला:- प्रदेश के मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण, एवं जनपद के ग्रामीणों को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधायें, विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के पत्र संख्या-78 / 7- पं० / ग्राम पं० / से०का० अधि0 / 2022-23 दिनांक 15 अप्रैल 2023 के क्रम में चिन्हित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के राजस्व ग्रामों में जनपद / खण्ड / ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों (परगना / तहसीलदार / नायब तहसीलदार के माह सितम्बर -2023 तक भ्रमण कार्यक्रम का रोस्टर तैयार किया गया है।
जिसमें कि दिनांक 04.09.2023 को विकास खण्ड भिलगंना के ग्राम अणुवा मय वाढ़ में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।
तहसीलदार घनसाली द्वारा जारी पत्र में सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दिनांक 04.09.2023 को 11:00 बजे पूर्वान्ह को विकास खण्ड भिलंगना के ग्राम अणुवा मय वाढ़ में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वहीं ग्राम प्रधान वाड़ अणुवा दिनेश भजनियाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।