टिहरी:- शहीद रणवीर सिंह रा0इ0का0 पडागली में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को दी गयी विदाई।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- वर्तमान में प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होती जा रही है। इस कारण या तो कई प्राइमरी स्कूलों को मर्ज कर दिया जाता है या फिर स्कूल बंद कर दिया जाता है। इसी के निवारण के लिये उत्तराखंड सरकार ने 11 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने एवं अभिभावकों को बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिये प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 11 अप्रैल 2023 को शहीद गार्ड्स मैन रणवीर सिंह रा.इ.का. पडागली, टिहरी गढ़वाल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक एस.सी.ई.आर.टी कंचन देवराड़ी तथा विशिष्ट अतिथि भिलंगना विकास खण्ड के खण्डशिक्षाधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा एवं पी.टी.ए. अध्यक्ष, एस.एम.सी. अध्यक्षा उपस्थित रहे।
इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य सुधांशु सिंह चौहान द्वारा सभी नवीन प्रवेशी बच्चों का स्वागत फूल-माला पहनाकर एवं तिलक लगा कर किया गया।
मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी द्वारा सभी बच्चों तथा अभिभावकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

वहीं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा ने बच्चों व अभिभावकों तथा शिक्षकों को प्रेरित करते हुए सरकारी विद्यालयों एवं शैक्षिक गतिविधियों पर विश्वास करने का व अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन दाताराम पुर्वाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लोकेन्द्र रावत व आशुतोष सकलानी द्वारा खेल एवं विज्ञान की गतिविधियों में पुरुस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किया गया तथा इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को दी गयी विदाई।
वहीं राजकीय शिक्षक संघ शाखा भिलंगना के द्वारा 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो चुके प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक, अध्यापिकाओं का अभिनंदन एवं विदाई समारोह खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह कैंतुरा द्वारा की गई।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज पौखाल के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज बूढ़ाकेदार के प्रधानाचार्य कलम सिंह पवार, राजकीय इंटर कॉलेज बिनयखाल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त सेमवाल, मायाराम नौटियाल प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बुढ़केदार, तरुणा बिष्ट सहायक अध्यापक केमरा केमर, कृष्ण सिंह भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधार आदि को सेवानिवृत्त होने पर राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना कार्यकारिणी द्वारा माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र व साल भेंट कर सम्मानित करते हुए सादर विदाई दी गई।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर शैक्षिक नवाचार व सम्मान समारोह आयोजित किए जाते रहने चाहिए।
वहीं राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत ने सभी का अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में ब्लाक कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री दाताराम पूर्वाल ने किया।