ब्रेकिंग:-आपदा प्रभावित गांव मेड जाकर विधायक शक्ति लाल शाह और एडीएम ने लिया नुकसान का जायजा।

टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल घनसाली 

 

घनसाली:- बीते दिन बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मेड में हुई भारी बारिश व अतिवृष्टि का क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गांव जाकर मुआयना किया और स्थानीय प्रशासन को क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों के शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिये।
विदित हो कि बीते दिन पट्टी थाती कठुड व गोनगढ़ के मेड, पोनाडा, आदि गांव में बादल फटने की घटना से गांव के संपर्क मार्ग, गूल, नहरे, पेयजल, मोटर मार्ग, विद्युत, व दुद्यारी देवी जाने का संपर्क मार्ग आदि परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसका मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने राजस्व विभाग, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग,जलसंस्थान, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ मेड व गोना, और पौनाड़ा गांव का मुआयना कर गांव की क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों के शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिये और शीघ्र ही आगड़न बनाने को कहा है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर न जाने से विधायक हुए नाराज

क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर विधायक शाह ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को लापरवाह अधिकारियों का जवाब तलब करने के निर्देश दिये हैं। मौके पर गए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में बादल फटने की घटना से सबसे अधिक नुकसान कृषि भूमि का हुआ है बालगंगा तहसील प्रशासन को शीघ्र ही नुकसान का आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए गए हैं।

मेड गांव में बादल फटने की घटना से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का जायजा लेते विधायक शक्ति लाल शाह

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, प्रधान सुषमादेवी पंवार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द बिष्ट, गिरीश नौटियाल, रामकुमार कठैत, भिलंगना प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, तहसीलदार आरएस रावत, केदार बर्त्वाल, कुशाल रावत, ओमप्रकाश भुजवान, अजीत नेगी, हिम्मत राणा, अनूप बिष्ट, मालचंद बिष्ट, विक्रम असवाल, राजेन्द्र सजवाण, राजपाल पंवार सहित कई लोग मौजूद थे।