घनसाली:- अपर केमर विकास संघर्ष समिति द्वारा जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत के नेतृत्व में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग घनसाली कार्यलय पर ढोल नगाड़ों के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां पर क्षेत्रवासियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पट्टी अपर केमर के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय घनसाली पहुंचकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए।
क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगों में चमियाला-श्रीकोट छमासणी देवी मंदिर मोटरमार्ग के नव निर्माण, नौली-केमर मोटरमार्ग का नव निर्माण व सेंदुल-पटुड़गांव मोटर मार्ग के किलोमीटर 16 से 20 तक का डामरीकरण आदि शमिल है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त मोटरमार्गों को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से आंदोलनरत थे लेकिन विभाग इन मोटर मार्गों के सुधार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। जिसकी वजह से समस्त क्षेत्र के लोगों को विशाल आंदोलन करना पड़ा।
वहीं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत ने कहा कि उक्त मोटर मार्गों को लेकर कई बार जिला पंचायत की बैठक से लेकर लोक निर्माण विभाग घनसाली को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज क्षेत्रीय लोगों के साथ विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
वहीं उन्होंने कहा कि अगर विभाग दस दिन के भीतर विभिन्न मोटर मार्गों पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करता है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन करने वालों में नरेन्द्र रावत जिला पंचायत सदस्य, शंकर लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य ,अर्चना देवी ग्राम प्रधान चिल्यालगांव, अनामिका देवी प्रधान किरेथ , विक्रम सिंह पंवार प्रधान कुण्डी बनसू, जयेंद्र सिंह रावत प्रधान टुंगरी, लक्ष्मी देवी प्रधान पटूड़गांव, वीरपाल सिंह प्रधान मयकोट, दर्शनलाल कुकरेती पूर्व प्रधान चिल्यालगांव, वीर सिंह पूर्व प्रधान पटूडगांव, दर्शन सिंह चामियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग शामिल थे।
वहीं इस मामले पर अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली जगदीश सिंह खाती ने कहा कि चमियाला-श्रीकोट छमसाणी देवी मंदिर मोटर मार्ग का सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है स्वीकृति मिलते ही शासन को भेज दिया जाएगा। वहीं विभिन्न मोटर मार्गों पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा