टिहरी गढ़वाल(घनसाली):- पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे आएदिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
वहीं ताजा मामला विकासखंड भिलंगना के बालगंगा रेंज (Balganga Range) से सामने आया है। यहां एक किशोर (12) पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर अपना निवाला (Leopard attack killed a teenager) बनाया है।
वहीं गुलदार की आतंक से स्थानीय ग्रामीण खौफ के साये में रहने को मजबूर है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी के बालगंगा रेंज के मयकोट गांव में गुलदार ने एक किशोर को अपना निवाला बनाया। बताया जा रहा कि बीते रविवार को किशोर गांव के पास से ही शाम 5 बजे खेलकर घर लौट रहा था। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। किशोर का नाम अरनव चंद पुत्र रणबीर चंद रमोला बताया जा रहा है, जिसको कल देर शाम गुलदार ने अपना निवाला बनाया है।
वहीं गुलदार के हमले में किशोर की मौत से लोगों में खासा आक्रोश है, उन्होंने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
वहीं रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे अरनव का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है।
वहीं मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने वन विभाग के आला अधिकारियों व वन मंत्री सुबोध उनियाल से वार्ता की और गुलदार को आदमखोर घोषित करवाकर तत्काल शूटर भेजने की मांग की। विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष के कई मामले बढ़ रहे हैं जिससे विभाग को गंभीरता से लेते हुए इंसानों की रक्षा करनी होगी और आदमखोर जंगली जानवरों को बिना समय बिताए तत्काल शूटर बुलाने चाहिए।