टिहरी:- गुलदार ने महिला को बनाया अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के देवप्रयाग विधानसभा की ग्रामसभा छाम-दूरोगी से सामने आ रही है जहाँ गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है। खोजबीन में महिला का शव घर से दूर जंगल में मिला। जिसके बाद से गांव में दशहत का माहौल है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, गुलदार ने घात लगाकर छाम निवासी भगवान दास की पत्नी पर आंगन में ही हमला बोल दिया। जिसके बाद महिला का अधखाया शरीर जंगल मे पड़ा मिला। इस घटना के बाद से ग्राणीण दशहत में हैं और घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।

रिटायर्ड सूबेदार मेजर मकान सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। एक दिन पहले ही दुरोगी में भी ऐसी घटना हुई है और फिर गुलदार ने आज एक महिला को अपना निवाला बनाया है। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी और डीएफओ से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ये आदेश नहीं देता तो क्षेत्र के लोग आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।