दुखद: राजस्थान में कार और ट्रक की भिड़ंत में उत्तराखंड के एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत।

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान

राजस्थान:- राजस्थान के सिरोही जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ शिवगंज- सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। चारों मृतक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण के रहने वाले थे। मृतकों में पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम को ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार चारों की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकलाने की कोशिश करते हुए पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर शिवगंज और सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से कार उछलकर रांग साइड चली गयी थी जिसके चलते सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गयी । फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हादसे का शिकार हुए लोग उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे

इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ परिवार पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम रणगांव के रहने वाले थे।
हादसे में गुलाब सिंह(41), उनकी पत्नी अनीता (38), पुत्र अनिरूद्ध (8) और बेटी (5) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक गुलाब सिंह एयरफ़ोर्स में तैनात था और वर्तमान में अपने परिवार (पत्नी व 2 बच्चों) के साथ राजस्थान में रहता था। अभी इसी हफ्ते गुलाब सिंह नेगी के पिताजी PWD से रिटायर हुए थे। उन्हीं की रिटायरमेंट की पार्टी में शामिल होने के लिए गुलाब सिंह अपने परिवार के साथ गाँव आया था। और कल ड्यूटी पर वापस जाते समय उनके परिवार के साथ यह दुखद हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गाँव मातम छाया हुआ है।
हादसे की खबर वायुसेना के अधिकारियों और परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को सुमेरपुर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।