रिपोर्ट- दीपक श्रीयाल
घनसाली:-: भिलंगना के दूरस्थ गांव मेड के खैंडी नामे तोक में बादल फटने से गांव के आधा दर्जन से अधिक परिवारों के घरों में मलवा घुस गया है। जिस में गांव के एक शिक्षक को भी चोट आई है जिसे ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया है। साथ ही गांव की कई नाली कृषि भूमि भी पूरी तरह से मलवे में दब गई है। गनीमत यह रही कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र बाल गंगा घाटी के दूरस्थ गांव मेड में बीती रात्रि को भारी बारिश से गांव के खेंडी नामे तोक में बादल फटने से गदेरे में भारी मात्रा में मलवा आने से गांव के भागवत सिंह,चन्द्र सिंह, गंभीर सिंह,दिनेश सिंह,मनोज सिंह,कुशल सिंह, आदि के घरों में मलवा घुस जाने से घरों में रखी खाद्य सामग्री पूरी तरह से खराब हो गई है। ग्रामीण भागवत सिंह राणा जो गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटना सुबह हुई है तब तक लोग भारी बारिश के कारण जागे हुए थे उन के द्वारा लोगो को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा गया जिससे जनहानि होने से बच गई है। उन्होंने बताया कि गांव की कई नाली कृषि भूमि, पेयजल लाईन,रास्ते आदि पूरी तरह से नष्ट हो । जिससे उन्हें भी चोट लगी है। शिक्षक को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया है जहा पर चिकत्सकों के द्वारा प्रथमिक उपचार दिया जा रह है। बालगंगा तहसीलदार आर0एस रावत ने बताया कि बादल फटने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पटवारी को भेजा गया है जल्द ही नुकसान का आकलन कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
वीडियो