टिहरी:- यूनियन बैंक में 1 करोड़ से ज्यादा के गबन मामले में आरोपी कैशियर गिरफ्तार, वायरल हो रहा है आरोपी कैशियर का ऑडियो।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी:- जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के यूनियन बैंक मदननेगी शाखा में खाताधारकों के रुपये का गबन करने वाला कैशियर सोमेश डोभाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बैंक कैशियर सोमेश डोभाल पुत्र विशंभर डोभाल, निवासी गली नंबर 13, मकान नंबर 149, गंगा नगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का खुलासा हुआ था। खाता धारक दौलत सिंह रावत समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कैशियर सोमेश डोभाल ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। घोटाले की सच्चाई सामने आने के बाद से बैंक कैशियर लापता हो गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैशियर सोमेश डोभाल गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस संबंध में जांच चल रही है।
वहीं जनता की गाढ़ी कमाई गबन करने वाले बैंक कैशियर का ऑडियो वायरल हो रहा है।


इस ऑडियो में यूनियन बैंक का कैशियर सोमेश डोभाल खाताधारक विनोद को इस गबन के बारे में प्लानिंग बना रहा। डोभाल विनोद को समझा रहा है। डोभाल समझा रहा है कि इस गबन में बैंक मैनेजर का नाम भी लेना। फोन पर हुई बातचीत को खाताधारक विनोद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
बैंक कैशियर सोमेश डोभाल खाताधारक विनोद उर्फ बिन्नी को फोन पर अपने पक्ष में बचाव के लिए दबाव बना रहा है। उसमें बैंक के खाताधारक को कह रहा है कि आप बैंक मैनेजर राहुल शर्मा का नाम भी जरूर लेना और कहना कि सारी बातें आपके सामने ही हुई हैं। बीच-बीच में हमें भी गाली देते रहना। मैं कोई बुरा नहीं मानूंगा। मैंने दूसरे खाताधारक मिंटू को भी बता दिया है कि जैसे ही कल सुबह बैंक खुलेगा, तुरंत तुम दोनों पहुंच जाना और राहुल शर्मा को कहना कि हां हमने लोन लिया है तो पहले आपने बताया क्यों नहीं।
लोन तब लिया कि जब सारी बातें आपके सामने हुई हैं। सोमेश डोभाल खाताधारक को समझा रहा है कि मैंने किसी खाता धारक का पैसा गबन नहीं किया है। मैंने सरकार के पैसे का गबन किया है। साथ ही कह रहा है कि मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। यह सब निपटने के बाद नया काम शुरू करेंगे। हमने किसी का व्यक्तिगत अहित नहीं किया है। हमने सरकार का गबन किया है। मैं तुझे कोई हानि नहीं होने दूंगा। तेरी जिम्मेदारी मैं लूंगा और मैं ले रहा हूं। एकाद महीने थोड़ा दिक्कत होगी और डोभाल अपने लोगों के लिए हमेशा खड़ा है खड़ा रहेगा और खड़ा हूं।
आपको बता दें कि टिहरी यूनियन बैंक में 1 करोड़ से अधिक के गबन के मामले में कैशियर सोमेश डोभाल गिरफ्तार कर लिया गया है। ये फोन ऑडियो गिरफ्तारी से पहले का बताया जा रहा है।
नोट:- देवभूमि ईमीडिया इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।