घनसाली:- उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों का कौशल विकसित कर राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाएं तैयार किए जाने की दृष्टि से उत्तराखंड सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल से शुरू की जा रही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल की चयन ट्रायल संम्पन्न किया गया।
इस प्रक्रिया में जनपद के 541 बालक,बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 150 बालक एवं 150 बालिका, कुल 300 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया।
वही जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना से मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में लगभग 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 19 बालक एवं 20 बालिकाओं का चयन हुआ है।
चयन प्रक्रिया शामिल खिलाड़ियों को 600 मीटर दौड़, 30 मी0 फ़्लाइंग स्टार्ट रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, 6 गुना 10 शटल रन तथा फॉरवर्ड बैंड एंड रिच टेस्ट की प्रक्रिया में गुजारना पड़ा।
जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमात पौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2022 में जनपद टिहरी गढ़वाल विकासखंड देवप्रयाग- 26 बालक 28 बालिका कुल 54, जखणीधार 21 बालक 22 बालिका कुल 43, भिलंगना 20 बालक 20 बालिका कुल 39, कीर्तिनगर 19 बालक 14 बालिका कुल 33, प्रतापनगर 19 बालक 12 बालिका कुल 31, थौलधार 11 बालक 18 बालिका कुल 29, नरेंद्रनगर 13 बालक 15 बालिका कुल 28, जौनपुर 09 बालक 16 बालिका कुल 25, चम्बा 13 बालक 04 बालिका कुल 17, सभी विकासखंडों से 150 बालक व 150 बालिका कुल 300 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में चयनित 300 खिलाड़ी छात्र छात्राओं को कल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
वही ब्लॉक खेल समन्वयक भिलंगना उपेंद्र मैठाणी ने विकासखंड भिलंगना से चयनित 40 प्रतिभावान खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए उप जिलाधिकारी घनसाली खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना एवं नोडल अधिकारी व समस्त व्यायाम शिक्षकों एवं उक्त कार्य में लगे सभी सम्मानित शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मियों के अथक मेहनत एवं प्रयास के लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन्होंने दिन रात मेहनत कर छात्र हित में अपना योगदान दिया एवं विपरीत मौसम में भी अपने छात्रों को प्रेरित कर जनपद में प्रतिभाग करवाया जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी चयनित हुए उन सभी शिक्षक एवं कर्मियों का हार्दिक आभार आभार व्यक्त करता हूँ।