देहरादून:- स्वतंत्रता दिवस विशेष: आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में भव्यता से प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिष्ठान वितरण हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने कुछ अधिक ही उत्साह से प्रतिभाग किया।
सबसे पहले प्रभात फेरी के दौरान सभी जन अपने-अपने घरों से निकल कर प्रभात फेरी के जुलूस में बढ़ चढ़ कर प्रोत्साहन देने हेतु आगे आये। प्रभात फेरी में शारीरिक शिक्षिका सुषमा खत्री, संगीता रयाल, केतन चमोली, मंजू रावत उपस्थित रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील गौड़ ने ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि क्रमशः दिनेश चौहान प्रधान कालसी एवं दिवान सिंह SMC अध्यक्ष एवं शुचिता के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा उन 8 बच्चों जिन्होंने मुख्यमंत्री खेल उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में विद्यालय,न्याय पंचायत,खंड स्तर में प्रतिभाग करते हुए जिले के लिए चयनित हुए एवं विद्यालय का नाम रोशन किया को विशेष प्रोत्साहन दिया गया। विशेष प्रोत्साहन हेतु चयनित छात्रों में
ध्रुव चौहान कक्षा-7, अनुष कक्षा-7,आर्यन कक्षा-7, शूजल कक्षा-7, स्वाति कक्षा-6, प्राची कक्षा-6, साक्षी कक्षा-7, आर्यन कक्षा-8 सम्मिलित है।
