ब्रेकिंग:- वन विभाग भिलंगना रेंज और माउंट वैली संस्था व जीआईसी घुमेटिधार के संयुक्त तत्वाधान में डाला गया बीज बम।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी की भिलंगना राजि. तथा माउण्ट वैली डेवलपमेन्ट एसोशिएसन टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में बीज बम अभियान सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार घनसाली में विद्यालय के एन०एस०एस० इकाई के तथा अन्य 50 (पचास) छात्र-छात्राओं द्वारा व शिक्षकगणों एवं माउण्ट वैली संस्था के कार्यकर्ताओं और भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम के सहयोग और मार्गदर्शन में राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार घनसाली के निकटवर्ती वन क्षेत्र में बीज बम डाले गये।

सर्वप्रथम माउण्टवैली संस्था के कार्यकर्ता नवप्रभात द्वारा छात्र-छात्राओं को बीज बम बनाने की विधि, बीज बम की उपयोगिता तथा बीज बमों को डाले जाने की प्रक्रिया को सविस्तार समझाया गया। इसके पश्चात भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बीज बमों का हमारे पर्यावरण को समृद्ध बनानें में योगदान एवं वृक्षारोपण हेतु सभी को प्रेरित किया गया। विद्यालय के शिक्षक उपेन्द्र मैठाणी द्वारा भी बीज बम की महता पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी जनों के द्वारा निकटवर्ती वन क्षेत्र में बीज बम डाले गये एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर भिलंगना राजि के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल, भिलंगना राजि के वनकर्मी, माउण्टवैली संस्था के कार्यकर्ता नवप्रभात व उनकी टीम के अन्य सदस्य, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज घुमेटीधार के शिक्षक उपेन्द्र मैठाणी, राजेश कंडवाल, शिक्षिका कविता नौटियाल, हेमलता चौहान आदि उपस्थित रहे।