टिहरी गढ़वाल/ घनसाली:- प्रदेश में जहां हर तरफ से बरसात के कारण कई सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे है जो कि बहुत ही दुःखद है। वहीं सोमवार को टिहरी गढ़वाल के चमियाला बाजार स्थित चमियाला-बूढ़ाकेदार मार्ग पर एक और दर्दनाक हादसे के भेंट बुजुर्ग महिला चढ़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर थाना क्षेत्र घनसाली के चमियाला बाजार की बताई जा रही है। जब महिला सौकरी देवी पत्नी स्व० चंदर सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी कर्णगांव,बासर अपने घरेलू सामान के लिए चमियाला बाजार गई थी तभी तेज रफ़्तार बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायल बुजुर्ग महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया। जहाँ अस्पताल ने महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि बेलेश्वर अस्पताल आए दिन अपने रेफर सेंटर बनने के कारण चर्चाओं में रहता है उक्त अस्पताल वर्तमान में पीपीपी मोड जौलीग्रांट के अधीन संचालित है जिसमे कि आए दिन मरीजों को रेफर किया जाता है। रेफर सेंटर बने बेलेश्वर अस्पताल से जैसे ही महिला को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया बीच रास्ते में ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि घनसाली और चमियाला के बीच युवा बाइकर्स कुछ इस तरह चलते है कि मानो उनको न मरने का डर है न ही पुलिस प्रशासन का खौफ है। जिससे आये दिन इस तरह की अनेकों घटना सामने देखने को मिलती है। वहीं विगत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व नवम्बर 2020 में चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग पर सेंदुल केमरा के पास अध्यापक जयप्रकाश जोशी को भी एक नाबालिक बाइक सवार का शिकार होकर जान गवानी पड़ी। आखिर इन बेलगाम होते बाइकर्स को प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। आखिर कब तक ऐसे बेगुनाह लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन अगर चमियाला-घनसाली रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जिससे युवा एवं नाबालिग दुपहिया वाहन चालक एवं उनके परिजनों को सबक मिल सके।