देहरादून:- बीते दिनों प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सदी का अगला दशक उत्तराखंड का होगा। लेकिन जिस राज्य में टूटी हड्डी का इलाज गत्ता बांधकर हो रहा हो, वहां ये कैसे संभव होगा।
दरअसल, आजकल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है इसकी हकीकत बयां कर रही है। यह तस्वीर स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की है, जिसके हाथ में बंधी हुई सफेद पट्टी गले में है और हाथ एक गत्ते के अंदर है।
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह वायरल तस्वीर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल की है। खबर है कि रिखणीखाल में एक्सरे करने की व्यवस्था नहीं है और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अस्पताल में नहीं है। इसलिए उन्होंने बच्ची के हाथ को गत्ते में पैक कर दिया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग प्रदेश सरकार को जमकर कोस रहे हैं। इसके साथ ही अधिकतर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर भी लोग तंज कस रहे हैं।
दरअसल, पौड़ी जनपद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गृह जनपद है, जब उनके जिले में ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का ये हाल है तो प्रदेश के अन्य दूर दराज के क्षेत्रों का क्या हाल होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
