टिहरी गढ़वाल:- जनपद के भिलंगना ब्लॉक में आज शहीद सम्मान यात्रा का विकासखण्ड मुख्यालय भिलंगना से शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम ठेला, तितरुणा, जाख, अखोड़ी व लाटा चमियाला के पांच शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रीकरण हेतु रथ को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी प्रकार अन्य निर्धारित तिथियों में जनपद के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों में भी शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी एकत्रित कर विधानसभावार निर्धारित ब्लॉक मुख्यालयों तक निर्धारित तिथियों में कलश में एकत्रित कर लाई जायेगी।
उक्त कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आमंत्रित विद्यालय के छात्रों द्वारा बैंड/ड्रम के साथ मार्च करते हुए ब्लाक मुख्यालय घनसाली से मुख्य बाजार घनसाली तक शहीद सैनिकों के घर के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने हेतु बनाए गए कलश रथ के साथ पैदल यात्रा की गई तथा मुख्य बाजार से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा तहसीलदार घनसाली की अगवानी में उक्त यात्रा दल द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अखोड़ी के लिए प्रस्थान किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
उक्त यात्रा के प्रथम दिवस में ब्लॉक घनसाली के ठेला, तितरुणा, जाख, अखोड़ी, लाटा चमियाला तथा दिनांक 16 नवंबर को थाती, बड़गांव,असेना कोटि मगरों के शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी उक्त कलश यात्रा रथ द्वारा एकत्रित की जाएगी। दिनांक 18 नवंबर को ब्लॉक भिलंगना के समस्त शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान समारोह ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा रथ पर फूलों की बरसात कर तथा अमर शहीदों के नारे के साथ शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण प्रदेश के सैनिक शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी से किया जायेगा।
शहीद सैनिक सम्मान कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, भिलंगना ब्लॉक प्रमुख बसुमती घनाता, एसडीएम घनसाली, तहसीलदार घनसाली, जी0एस0 चंद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सतीश बडोनी खंड विकास अधिकारी, भुबनेश्वर जादली खंड शिक्षा अधिकारी, कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।