टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड के जनपद टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहां चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन ऐसे जगह पर गिरा था ,जो सड़क से दिखाई नहीं दे रही था। इस दुर्घटना का पता तब लगा जब राहगीरों ने बन्दरों को वाहन से गिरे सेब खाते हुए देखा।
जानकारी के अनुसार,कंडीसौड़ तहसील के अन्तर्गत राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के कुनेर के पास उत्तरकाशी से चम्बा सेब ले जा रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में ऐसे स्थान पर गिरी थी, जो सड़क से दिखाई नहीं दे रही थी । दुर्घटना का पता तब लगा जब राहगीरों ने बन्दरों को वाहन से गिरे सेब खाते हुए देखा ।
इस हादसे में चालक रमेश प्रसाद बडोनी ( उम्र 35 वर्ष ) निवासी ग्राम भेटुड़ी , पो . लामकोट , तहसील टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार किसन सिंह महंत , राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र रमोला , राजस्व उप निरीक्षक जेपी जोशी मय होमगार्ड मौके पर पहुंचे । तहसीलदार ने बताया कि शव खाई से निकाल कर पंचनामे की कार्यवाही की गई है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है ।
