संवाददाता:- केशव रावत,प्रतापनगर
टिहरी(प्रतापनगर):- मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर का है जहां ग्राम विकास अधिकारी के कमरों में कई दिनों तक ताले लटके हैं और प्रधानों को जगह-जगह के चक्कर कटवा रहे हैं, प्रधान ग्राम पंचायत बागी विनीता राणा का आरोप है कि उनका पंचायत मंत्री उनको कई दिनों से चक्कर कटवा रहा है फोन करने पर कहता है कि सोमवार को आओ मंगलवार को आओ, यहां कमरे पर या ऑफिस पर आने पर कहता है कि मैं विकासखंड में हूं विकासखंड पता करते हैं तो पता चलता है कि वह वहां नहीं है फिर फोन करो तो कहते हैं कि मैं क्षेत्र में हूं इस तरह से रोज लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। पंचायत मंत्री के नदारद रहने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं व जनकल्याणकारी योजनाएं नंदा देवी,गौरा देवी कन्याधन योजनाओं जैसी आदि तमाम योजनाओं का ग्रामीणों को पंचायत मंत्रियों की लापरवाही के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए लोगों को रोज चक्कर कटवा रहे हैं। विनीता राणा ने DM टिहरी व CDO टिहरी से गुहार लगाई है कि सिस्टम को ठीक करते हुए लापरवाह कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।