Exclusive:-टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर ने लिया भिलंगना ब्लॉक के प्राचीन शिव मंदिर को अपने आगोश में,प्रशासन नही ले रहा ग्रामीणों की सुध।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल,घनसाली

घनसाली:- टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर ने पिलखी के शिव मंदिर को भी अपने आगोश में ले लिया है। झील का पानी मंदिर के प्रांगण और अंदर यज्ञ शाला तक पहुंच गया है। क्षेत्र के लोगो ने टीएचडीसी से पानी कम करने की मांग की है।
आपको बता दें कि जनपद टिहरी गढ़वाल में भिलंगना ब्लॉक के पिलखी के प्राचीन शिव मंदिर पिलखेश्वर महादेव को भी टिहरी झील ने अपने बढ़ते जलस्तर के कारण अपनी आगोश में ले लिया है।
टिहरी झील के जलस्तर बढ़ते ही पिलखी के ग्रामीणों का एक मात्र शिव मंदिर में जल भराव हो गया है। जिससे अब वहां पर शिव भक्त अब कुछ दिनों तक पूजा अर्चना करने नहीं जा सकते है।
ग्रामीणों ने आज रविवार को बीडीसी सदस्य के साथ पिलखी में बैठक कर कहा कि पिलखी के ग्रामीण प्रशासन से लगातार पानी को कम करने की मांग करते आ रहे थे लेकिन जिला प्रशासन व टीएचडीसी इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष इस समस्या से जूझना पड़ता है। पिलखेश्वर शिव मंदिर गांव एवं क्षेत्र का एक मात्र आस्था का केंद्र है वह भी जलमग्न होने लगा है जिससे ग्रामीणों में प्रशासन एवं टीएचडीसी के खिलाफ रोष दिखाई दे रहा है। ग्रामीण लगतार झील का पानी कम करने की मांग कर रहे है।

इस मौके कृष्णा गैरोला,बबीता देवी,हीरामणि बिजल्वाण,देव सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।