घनसाली:- भाजपा का बूथ सत्यापन कार्यक्रम जारी, विधायक शक्ति लाल पहुंचे पौखाल क्षेत्र में।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- पंकज भट्ट,घनसाली

घनसाली:- पूरे प्रदेश में विगत काफी दिनों से बीजेपी का बूथ सत्यापन कार्यक्रम जारी है। विधानसभा क्षेत्र घनसाली में बीजेपी कार्यकर्ता काफी समय पहले से इस कार्यक्रम में लगें हैं, जबकि पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम को प्रदेश के बड़े बीजेपी नेताओं ने भी खूब सराहा है व जमकर तारीफ भी हो रही है।
वहीं “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विधायक शाक्ति लाल शाह ने पौखाल क्षेत्र के मुलोन गांव और मगरों में बूथ सत्यापन कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने की कोशिश की ।
उसके बाद गांव में बने माँ राजराजेश्वरी के मन्दिर के पुन: निर्माण कार्यक्रम में शिरकत की और ग्रामीणों से रूबरू हुए व ग्राम वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भिलंगना कमलेश्वर प्रसाद कंसवाल , जिला पंचायत सदस्य कार्तिका नंद डोभाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण व बूथ अध्यक्ष विरेन्द्र नेगी, राकेश भट्ट आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।