ब्रेकिंग:-आप पार्टी के कर्नल कोठियाल को वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने लिखा खुला पत्र,जानिए पूरा मामला।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- आजकल आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी देहरादून में लगाये गए एक पोस्टर काफी चर्चाओं में है। जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने आप पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल को एक खुला पत्र लिखा है :-

“आप” के सीएम फेस कर्नल कोठियाल जी के नाम पत्र।

कर्नल अजय कोठियाल साहब !! आजकल आपकी पार्टी ने उत्तराखण्ड में पोस्टर राजनीति शुरू की हुई है। शायद आपके संज्ञान में न हो ।

एक तरफ देशभक्त फौजी के रूप में आप औऱ दूसरी तरफ नेता के रूप में वर्तमान सीएम पुष्कर धामी। फोटो में मुख्यमंत्री धामी की फोटो ऐसे दर्शायी गई है मानो वो देशभक्त न होकर देशद्रोही हों।

क्या इस तरह की पोस्टरबाजी से उत्तराखण्ड का भला होगा ?
वैसे भी दिल्ली की राजनीति में भी पोस्टरबाजी के क़ई किस्से आप की पार्टी के रहे हैं।

कर्नल साहब। आपका हम सब उत्तराखण्डवासी सम्मान करते हैं क्योंकि आप हमारे वीर जवानों के बीच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।

मैं जब कभी भी रास्ते मे फौजियों के ट्रक गुजरते देखता हूँ तो खुद ब खुद हाथ सेल्यूट के लिए उठ जाता है। हमारे उत्तराखण्ड के घर घर मे फौजी है।

पर फौज का सहारा लेकर ये कैसी राजनीति ? आप तो देशभक्त हो औऱ सीएम पुष्कर सिंह धामी नेता ??
अरे। पुष्कर सिंह धामी भी तो एक देशभक्त फौजी श्री शेर सिंह धामी के ही बेटे है औऱ नेता ऐसे ही एकदिन में तो बना नही होगा। कुछ न कुछ तो खपाया होगा ? विद्यार्थी परिषद युवा मोर्चा से लेकर लगातार विधायक तो ऐसे ही नही बना होगा ?

क्या जो फ़ौजी नहीं है , वो देशभक्त नहीं देशद्रोही है ?? मै फ़ौज में नहीं था तो मै देशद्रोही हो गया ?

कर्नल साहब !! अब तो आप भी नेता बन चुके हो इसलिए बात नेतागिरी की ही होनी चाहिए।

क्या आपकी आम आदमी पार्टी के पास सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए कोई ब्लू प्रिंट है ?? अब आप कहोगे , हम मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे ?
आप मुझे ये बताइए मुनस्यारी औऱ नीति माणा की गर्भवती महिलाओं की मौतों पर आपने अबतक क्यों बात नही की ??

आपके पास रोजगार का क्या मॉडल है ? ये आजतक आपकी पार्टी ने बताया नहीं ?

सिर्फ फ्री बिजली औऱ पोस्टरबाजी की राजनीति से क्या उत्तराखण्ड का भला हो जाएगा ??

दिल्ली में आम आदमी पार्टी जिन मॉडल स्कूलों की बात करती है , आप गौर करना , वो दो चार स्कूल दिल्ली में प्रवेश होते ही सिर्फ आई कैचिंग पॉइंट पर बनाये गए हैं बाकी स्कूलों का भगवान मालिक है।

उत्तराखण्ड के स्कूलों को रंग रोगन तो उत्तराखण्ड की सरकारें भी खूब करती रही हैं तो आम आदमी पार्टी के पास ऐसा क्या प्लान है जिससे गरीब के बच्चे सरकारी स्कूलों में ही अच्छी शिक्षा ले सके।

कर्नल साहब!! आपकी पार्टी द्वारा लगाए गए ऐसे पोस्टर छिछोरापन दर्शाता है। स्वस्थ राजनीति कीजिये । मुद्दों की राजनीति कीजिये।

आपके इस पोस्टर में सीएम के चेहरे को ऐसे दर्शाकर आप उत्तराखण्ड की शिक्षित जनता को मूर्ख नही बना सकते। ये कोई दिल्ली नही है ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज अपनी मेहनत से ही मुख्यमंत्री बने होंगे , आजतक हमने तो धामी पर कोई दाग लगा है ऐसा नही सुना।
राजनीति में हर व्यक्ति अपनी योग्यता से आगे बढ़ता है । पर यदि आपकी पार्टी योग्यता को दरकिनार करके छिछोरापन करेगी तो उत्तराखण्ड की जनता बड़ी होशियार है , सबको जवाब देना जानती है।

जब भी यहाँ बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने छिछोरापन दिखाया है तो उनके क्या हाल हुए ऐसे क़ई प्रमाण आपको मिल जाएंगे।

कर्नल साहब। आप फौज में थे तो आप हुए देशभक्त औऱ दूसरा पुष्करसिंह धामी के पिता भी फौज में थे तो उनके बेटे के सीएम के रूप में लगाई गई फ़ोटो देशद्रोही जैसी।

वाह!! क्या गजब की छिछोरेपन की हल्की राजनीति है।

मेरा तो ये मानना है कि उत्तराखण्ड में स्वच्छ राजनीति करनी है तो मुद्दों पर राजनीति कीजिये।
बाकी जनता की आम आदमी पार्टी , भाजपा , कांग्रेस के बारे में क्या राय है ये तो जनता खुद ही बता देगी ?

लेखक
उमेश कुमार
राजद्रोही पत्रकार