उप जिलाधिकारी घनसाली ने सीएससी सेंटर पर मारा छापा, मिली कई अनियमितताएँ, उपकरण किये सीज, एफआईआर दर्ज।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली स्थित सीएससी सेंटर में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई, एफआईआर दर्ज, उपकरण सीज”

 

टिहरी/घनसाली:– कल गुरुवार 22 जनवरी, 2026 को उप जिलाधिकारी घनसाल अलकेश नौडियाल द्वारा घनसाली में स्थित सीएससी केंद्र, जो सरोज कम्युनिकेशन सेंटर के नाम से संचालित था, का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएससी संचालक सरोज पत्नी मस्तराम कंसवाल एवं मस्तराम कंसवाल पुत्र बुद्धिराम द्वारा केंद्र संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

सीएससी में उपलब्ध दो लैपटॉप एवं एक डेस्कटॉप के अवलोकन में विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की एडिटेबल सॉफ्ट कॉपी (जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, डॉक्टर का अनुभव प्रमाण पत्र, विभिन्न शैक्षणिक दस्तावेज आदि), अधिकारियों/कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षरों की क्रॉप की गई प्रतियां एवं क्यूआर कोड, नोटरी अधिवक्ता आर.पी. रतूड़ी द्वारा हस्ताक्षरित सादे कागज, पुलिस वेरिफिकेशन से संबंधित कागजात तथा नोटरी की मोहरें बरामद की गईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य सामग्री को सीज करते हुए थाना घनसाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

निरीक्षण के समय राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, उत्तम दास, नायब तहसीलदार महेशा शाह, मुख्य सहायक भानु पुंडीर, वरिष्ठ सहायक रणवीर रावत, कनिष्ठ सहायक नरेश चौहान, होमगार्ड पंकज, राकेश, धर्मेन्द्र तथा तहसीलदार हरीश जोशी उपस्थित रहे।