घनसाली:- भालू के हमले में घायल युवक की मदद को आगे आये युवा जिला पंचायत सदस्य आशीष जोशी, घायल यवुक को दी आर्थिक मदद।
घनसाली:- प्रदेश में वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन कहीं न कहीं से दुःखद घटना सामने आ रही है।
ताजा मामला घनसाली विधानसभा क्षेत्र के केमर पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरुणा–रौंसाला का है जहां भालू के द्वारा हमले की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक भिलंगना रेंज के अंतर्गत पट्टी केमर के ग्राम सरूणा निवासी टीकाराम जोशी (42 वर्ष) सुबह करीब 8 बजे जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी झाड़ियों में बैठे भालू ने अचानक हमला कर दिया। टीकाराम ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही किरेथ केमर के जिला पंचायत सदस्य आशीष जोशी द्वारा भालू के हमले में घायल टीकाराम जोशी को 5100 रुपये की अपनी तरफ से उपचार हेतु आर्थिक सहायता व फल, फ्रूट व जूस भिजवाया गया व भविष्य में भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं युवा जिला पंचायत सदस्य आशीष जोशी द्वारा वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद गैरोला के अनुसार घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है।
लगातार हो रहे भालू हमलों से क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल में अकेले न जाने की अपील की है।
