दुःखद:- घनसाली के ग्राम वाड अणुवा में महिला ने लगाई फांसी, चार वर्षीय मासूम को छोड़ गई पीछे।
घनसाली:- थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत ग्राम वाड अणुवा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने पीछे चार वर्ष का एक मासूम बच्चा छोड़ गई है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है और वह लगभग एक सप्ताह पूर्व ही घर से विदेश के लिए रवाना हुआ था।
मृत महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजनों और ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिर किन मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने आत्मघाती कदम रात्रि को ही उठा लिया सुबह जब देर तक महिला के कमरे के दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों के द्वारा खिड़की से देखा गया तो महिला कमरे में पंखे से लटकी हुई थी।लोगों का कहना है कि इसी कोन सी परिस्थितियों में महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा, इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उधर इस मामले मे थाना अध्यक्ष अजय सिंह जाटव ने बताया कि प्रथम दृष्टिय मामला सुसाइड का लग रहा महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
