पहल:- ग्राम पंचायत कोट गोनगढ़ में शराब पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, शराब परोसने पर लगेगा 51 हजार का जुर्माना।
टिहरी/घनसाली:- जनपद के विकासखंड भिलंगना के ग्राम पंचायत कोट गोनगढ़ के ग्राम प्रधान जीत सिंह गुनसोला ने अपने गांव को शराबमुक्त बनाने की पहल की है। समूचे गांव ने इस पहल में उनका साथ दिया है। जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। कोट गोनगढ़ में सार्वजनिक या शादी समारोह या आयोजन में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव में सार्वजनिक समारोह में शराब परोसने पर 51 हजार रूपये अर्थदंड व नोटिस एवं रिपोर्ट दर्ज स्वयं निगरानी समिति एवं अध्यक्ष करेगा।

साथ ही जो 51000 रूपये जुर्माना आयेगा उसका उपयोग ग्राम पंचायत में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा एवं राशन अथवा आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
आपको बता दें कि बीते दिनांक. 22 दिसंबर 2025 को ग्राम सभा की खुली बैठक पंचायत भवन कोट गोनगढ़ में आयोजित की गई। यह बैठक ग्राम प्रधान कोट जीत सिंह गुनसोला के नेतृत्व में आहुत की गई। बैठक में ग्राम वासियों द्वारा लगातार उठाई जा रही शिकायतों, सामाजिक समस्याओं तथा युवाओं के भविष्य पर पड़ रहे नाकारत्मक प्रभावों को ध्यान में रखाते हुए ग्राम पंचायत कोट के द्वारा ग्राम सभा में पूर्ण रूप से शराब बंदी, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में शराब न परोसने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों का कहना है कि शराब के सेवन से परिवारों में कलह, आर्थिक संकट एवं सामाजिक अव्यवस्था बढ़ रही है जिससे युवाओं पर नशे की आदत का गम्भीर प्रभाव पढ़ रहा है। ग्राम सभा में अपराध एवं घरेलू हिंसा की घटनाओं में बृद्धि हो रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन से ग्राम सभा की शांति एवं स्वच्छ वातावरण बाधित हो रहा है जिस वजह से ग्राम वासियों एवं सामाजिक संगठनों की मांग पर पंचायत ने शराब बंदी आवश्यक मानी है।
ग्राम प्रधान कोट गोनगढ़ जीत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की सीमा के बीतर सभी प्रकार की देशी, विदेशी शराब की बिक्री, भण्डारण, परिवहन वअवैद्य व्यापार एवं शादी समारोह में पूर्ण रूप से शराब प्रतिबंधित रहेगी यदि कोई व्यक्ति इस प्रतिंबंध का उलंघन करते हुऐ पाया जाता है तो पंचायती नियमों एवं कानूनो प्राविधानों के अनुसार उस पर कार्यवही की जायेगी। जिसका जिम्मेदार वह व्यक्ति स्वयं होगा। पंचायत इस प्रस्ताव को ब्लॉक/तहसील/जिला प्रशासन को अनुमोदन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी।
ग्राम पंचायत कोट गोनगढ़ द्वारा जागरूकता एवं निगरानी समिति का गठन भी किया गया है जो कि गांव मर शराब परोसने वाले ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर उस पर जुर्माना एवं रिपोर्ट दर्ज की जायगी। जिसमें पूर्ण अधिकार समिति का होगा।
