घनसाली के लस्यालगांव की घटना में टिहरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जनसामान्य से की यह अपील।
तथ्यों पर आधारित स्पष्टीकरण काउंटर पोस्ट
कृपया सादर अवगत कराना है कि घनसाली क्षेत्र की यह अप्रिय घटना ग्राम लस्यालगांव, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा जनपद टिहरी गढ़वाल की है। जो कि राजस्व क्षेत्र का प्रकरण है।
पीड़ित द्वारा हॉस्पिटल से आने के बाद घनसाली थाने में आकर तहरीर दी गई है जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। एवं तहरीर के आधार पर घनसाली पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटनाक्रम
दिनांक 23.12.2025 समय 15:42 बजे श्री अंग्रेज सिंह पुत्र स्व० गजे सिंह, निवासी ग्राम लस्यालगांव, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा दिनांक 20.12.2025 को अपने भाई पूरब सिंह एवं भाभी अंजली देवी द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया।
तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 NIL/2025 धारा 115(2), 352, 117(3), 118(2), 351(3) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 अनिल भट्ट के सुपुर्द की गई।
घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में होने के कारण उक्त मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 राजस्व थाना से नियमानुसार नायब तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त कर विवेचना की जा रही है।
विवेचना के दौरान नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेन्सिक फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।
👉 प्रकरण में विधिक कार्यवाही निष्पक्ष एवं साक्ष्यों के आधार पर प्रचलित है।
👉 जनसामान्य से अपील है कि किसी भी भ्रामक अथवा अपुष्ट सूचना पर ध्यान न दें।
— पुलिस कार्यालय, जनपद टिहरी गढ़वाल
