गोवा नाइट क्लब अग्निकांड-  देवभूमि के दो युवा सपूतों का दुःखद निधन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड-  देवभूमि के दो युवा सपूतों का दुःखद निधन।

टिहरी गढ़वाल:- गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में हुए भीषण अग्निकांड में टिहरी गढ़वाल जनपद के दो युवाओं का दुखद निधन हो गया। इस अग्निकांड में तहसील जाखणीधार के ग्राम चाह गडोलिया निवासी 27 वर्षीय सतीश सिंह राणा तथा विधानसभा देवप्रयाग के ग्राम संकुल्ड निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र रावत की मृत्यु हो गई।

दिवंगत सतीश सिंह राणा दो भाइयों में बड़े थे तथा उनकी दो बहनें हैं। पिता सुरेन्द्र सिंह राणा गांव में ही निवास करते हैं। दिवंगत जितेंद्र रावत के परिवार में माता, एक बड़े भाई और दो विवाहित बहनें हैं। परिजनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा सरकार से प्राथमिकता पर बात करके, दोनों के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट करा के परिवारजनों को सौंपा जिससे परिवारजनों द्वारा आज अंतिम संस्कार किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा “यह हृदयविदारक घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि सत्यापन आख्या की कार्यवाही तुरंत भेजे, जिससे परिवार को जल्द सहायता अनुदान प्राप्त हो। संबंधित प्रकरण में राज्य सरकार और गोवा प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखते हुए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर दी गई है।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने दोनों मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा — “इस दुखद हादसे में हमने जनपद के दो होनहार युवा को खो दिया, जो अत्यंत पीड़ादायक है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण रूप से खड़ा है।