सफेद हाथी साबित हो रहा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केमरा का अंबेडकर छात्रावास, सुध लेने वाला कोई नही।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

सफेद हाथी साबित हो रहा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केमरा का अंबेडकर छात्रावास, सुध लेने वाला कोई नही।

टिहरी गढ़वाल:- जनपद में विकासखंड भिलंगना के केमरा (केमर) में स्थित भीमराव अंबेडकर छात्रावास आज बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है। कभी छात्रों की आवाज़ से गुलजार रहने वाला यह छात्रावास अब मात्र शोपीस बनकर रह गया है। वर्तमान में यहां छात्र तो दूर, परिसर में पार्किंग, नशेड़ियों का अड्डा और गौ-चरान स्थल में तब्दील हो चुका है।

ग्राम प्रधान सेंदुल केमरा अमित जोशी ने बताया कि वर्ष 2018-19 से छात्रावास पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से 2013 तक तत्कालीन अधीक्षक जीतमणि भट्ट के कार्यकाल में यहां 50 से अधिक छात्र रहकर अपनी पढ़ाई करते थे, लेकिन धीरे-धीरे छात्र संख्या घटती गई और अंततः 2018 के बाद से किसी ने इसकी सुध नहीं ली।

ग्राम प्रधान जोशी ने बताया कि छात्रावास के संचालन हेतु पांच पद सृजित किए गए थे, लेकिन सभी कर्मचारियों को अन्य कार्यालयों में अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपए की लागत से लगा सोलर गीजर और अन्य संसाधन अब धूल फांक रहे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर विभाग के पास इस छात्रावास को संचालित करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो इसे यूं ही खंडहर बनने देने के बजाय ग्राम सभा के सुपुर्द कर देना चाहिए, ताकि इसका सदुपयोग किसी सार्वजनिक कार्य के लिए हो सके।

अमित जोशी ने बताया कि इस छात्रावास की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार के समय तत्कालीन पर्वतीय राज्य मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने की थी। संयोग से आज उनके पुत्र इसी क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हैं, ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे अपने पिता की शुरू की गई इस पहल को फिर से जीवन देंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि समाज कल्याण विभाग शीघ्र इस छात्रावास को पुनः संचालित करे या इसे स्थानीय निकाय को सौंप दे, ताकि वर्षों से बंद पड़ी सरकारी संपत्ति का सही उपयोग हो सके।