जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जीएम डीआईसी का बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण तलब।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, जीएम डीआईसी का बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण तलब।

 

टिहरी गढ़वाल:- आज शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, वन, समाज कल्याण, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन आदि आदि अन्य विभागों को जिला योजना में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की स्थिति एवं अद्यतन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भी विभागों को अपने कार्यों में संशोधन करने हैं, वह 25 अक्टूबर तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। जिला योजना के अंतर्गत व्यय एवं निर्माण कार्यों की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण शिक्षा, समाज कल्याण, उद्यान एवं पर्यटन विभाग की पुनः बैठक आहूत करवाने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को नरेंद्रनगर में पूल्ड आवासों में आवंटित किए गए लोगों की सूची उपलब्ध कराने, खेल अधिकारी को नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत टिहरी कप का नाम परिवर्तन करने तथा भेषज को कार्य न किए जाने की स्थिति में पैसा वापस करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को निराश्रित पशुओं पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया ताकि कोई अनहोनी ना हो।

जिलाधिकारी ने कहा विभागों द्वारा कार्यदाई संस्था को पैसा दे देना ही व्यय न समझा जाए, उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही खर्चा दिखाएं। जिला अर्थ संख्या अधिकारी को जिला योजना के चालू कार्यों की लिस्टिंग कर जिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिखाने को भी कहा गया। बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न संचालित परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रकृति से अवगत कराया गया।

बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल सिंह नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी साक्षी शर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।