
रिपोर्ट- पंकज भट्ट
टिहरी गढ़वाल:- आज अपने गांव पुजारगांव (चंद्रबदनी) देवप्रयाग में टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट ने ग्राम वासियों द्वारा नागराजा मंदिर मे अखंड रामायण के उपलक्ष्य मे ग्राम गौरव कार्यक्रम में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांव की बहू टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट रही वहीं बीजेपी टिहरी के जिला महामंत्री नलिन भट्ट भी इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप मे रहे ।
SSP टिहरी तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IRS) में सेवारत है। ग्रामवासियो द्वारा दोनों पति-पत्नी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
आपको बता दें तृप्ति भट्ट टिहरी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक है और जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी 60 किलोमीटर के लगभग है, जबकि तृप्ति भट्ट का मायका अल्मोड़ा जनपद में है ।
SSP तृप्ति भट्ट अपनी साफ एवं सुंदर छवि के लिए जानी जाती है ।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के ससुर वीरेन्द्र दत्त भट्ट पी.डब्लु.डी. से सेवानिवृत्त इंजीनियर और सास आनन्दी देवी भट्ट एक गृहणी हैं। तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट उपायुक्त (भारतीय राजस्व सेवा) इनकम टैक्स के पद पर कार्यरत हैं ।
इस अवसर पर सुखदेव भट्ट, शिव प्रसाद भट्ट, महावीर प्रसाद भट्ट , सत्य प्रसाद सेमल्टी ,दिनेश चन्द्र भट्ट , आनन्द भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।