
टिहरी:- चूलागढ़ सिद्धपीठ पहुँचीं जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, मंदिर विकास कार्यों की घोषणाएं की।
टिहरी गढ़वाल/घनसाली:- भिलंगना विकासखण्ड के चूलागढ़ बासर स्थित सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण पहुँचीं।
वहीं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रथम बार घनसाली आगमन पर लोगों द्वारा रास्ते मे जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
ग्राम प्रधान सेंदुल अमित जोशी व केमरा के लोगों द्वारा भी गांव से गुजरते वक्त अध्यक्ष इशिता सजवाण व जिला पंचायत सदस्य किरेथ आशीष जोशी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया व ग्राम पंचायत के ज्वलंत मुद्दों के निवारण हेतु ज्ञापन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने माँ राजराजेश्वरी मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर के विकास हेतु घोषणाएं कीं।
इशिता सजवाण ने मंदिर तक सीढ़ियों का निर्माण, आरसीसी दीवार और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए टीनशेड बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर को आस्था और पर्यटन दोनों दृष्टियों से विकसित किया जाएगा।
मंदिर समिति के महासचिव भास्करानंद नौटियाल ने बताया कि इस बार नवरात्र ग्यारह दिनों तक चला और दशमी के दिन विशेष दैत्य संघार पूजा, पूर्णाहुति, भव्य भंडारा और हरीयाली वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र तक मंदिर के नव-निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मंदिर के विकास से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
वहीं इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भट्ट, रावल देवेश्वर नौटियाल, जिपंस बासर धनपाल बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य किरेथ आशीष जोशी, विजय लाल, प्रियंका बसन्वाल, पूर्व पूर्व प्रमुख वीना सजवाण, केदार बर्थवा, क्षेपंस रजनी देवी, सभासद सोहन नेगी, प्रधान उदय नेगी, रतन सिंह रावत, ज्येती पंवार, विजय जोशी, सावेत्री देवी, डॉ विजय नौटियाल, विनोद कठैत, आशुतोष बिष्ट, दिगपाल कठैत, दीपक राणा, अजय नौटियाल, राकेश बिष्ट, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद रहे।