
बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में एनएसयूआई का दबदबा, अध्यक्ष पद पर सुजल नाथ सहित तीनो पदों पर एनएसयूआई का कब्जा।
घनसाली:- बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है।
बालगंगा महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद पर एनएसयूआई ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। जिससे एनएसयूआई के दबदबे का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।
चुनाव परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सुजल नाथ 142 वोटों से , महासचिव पद पर एनएसयूआई की आस्था 65 वोटों से व निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद पर शिल्पी गोदियाल निर्वाचित हुई है।
जानकारी के मुताबिक बालगंगा महाविद्यालय में तीन पदों पर चुनाव हुए। जिसमे कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की शिल्पी गोदियाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गयी थी।
अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सुजल नाथ को 268 मत व ABVP की सिमरन को 126 मत प्राप्त हुए व महासचिव में NSUI की आस्था 259 मत व ABVP के समरनाथ को 194 मत प्राप्त हुए।
वहीं एनएसयूआई को मिली इस जीत से महाविद्यालय में समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
पूर्व छात्रसंघ महासचिव नरेंद्र सिंह रावत ने एनएसयूआई के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी व सभी छात्र छात्रओं का एनएसयूआई पर भरोसा जताने हेतु धन्यवाद किया व सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से महाविद्यालय के हित में रचनात्मक कार्य करने की अपेक्षा की है।
वहीं ग्राम प्रधान सेंदुल अमित जोशी ने सभी निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को जीत की बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
एनएसयूआई की एकतरफा हुई जीत से साफ हो गया है कि बालगंगा महाविद्यालय में एनएसयूआई की पकड़ मजबूत बनी हुई है और संगठन ने अपने प्रभाव को कायम रखा है।