जनता के लगातार संघर्षों के बाद मिली रानीगढ़-लेणी-बुढ़वा-सोड़ मोटर मार्ग पुनः र्निर्माण एवं सुधारीकरण की वित्तीय स्वीकृति: नित्यानंद कोठियाल

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रानीगढ़ लेणी बुढ़वा सोड़ मोटर मार्ग पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण को 1.71 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

घनसाली/टिहरी:- जनपद टिहरी गढ़वाल में राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना में रानीगढ़ लेणी – बुढवां – सौड मोटर मार्ग के कि0मी0 6 में कि0मी0 7.5 तक पुनः निर्माण एवं सुधार का कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है।

नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि विगत लंबे समय से रानीगढ़ सोड़ मोटर मार्ग पर आधा अधूरा कार्य से ग्राम सभा सोड़ के ग्रामीणों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था विगत लंबे समय से इस मोटर मार्ग के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए लगातार हम संघर्ष कर रहे थे यह हमने पंचायती चुनाव में आम जनमानस से वादा भी किया था और आज उसे धरातल पर भी उतारने का काम कर रहे हैं शासन द्वारा उक्त मोटर मार्ग के लिए एक करोड़ इकहत्तर लाख (1.71करोड़)की वित्तीय स्वीकृति विभाग द्वारा मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं शाशन एवं प्रशासन व घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह का एवं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली नौटियाल जी का, ग्रामवासियों का ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं उन सभी सम्मानित जनों का जिन्होंने समय समय पर इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सहयोग किया। सभी के द्वारा अपने-अपने माध्यम से सरकार को आम जनमानस की समस्या से अवगत करवाया।

मैं तहदिल से पुनः उन सभी महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं
आशा और उम्मीद करता हूं आगे भी आपका साथ सहयोग बना रहेगा जन हितों के कार्य / मुद्दों को सदेव प्रमुखता से उठाया जाएगा एवं उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करने की पुरजोर कोशिश की जाएगी।