चमियाला में हुआ 200 लोगों के साथ AWPL संस्था के माध्यम से आयुर्वेद के सेमिनार का सफल आयोजन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला में हुआ 200 लोगों के साथ AWPL संस्था के माध्यम से आयुर्वेद के सेमिनार का सफल आयोजन।

घनसाली/चमियाला:- कल दिनांक 7 सितंबर 2024 को टिहरी गढ़वाल की चमियाला में एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के ऊपर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी बहुत सारी जानकारी आमजन के साथ साझा की गई।

साथी साथ आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों की प्रति जैसे शुगर बीपी थायराइड जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन फाइटर सक्सेस सिस्टम टीम चमियाला की तरफ से किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर देहरादून से संस्था के डायमंड लीडर किशोर सिंह रावत की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में मुख्य लीडर की भूमिका के तौर पर देहरादून से आए गजेंद्र सिंदुरिया के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्रमोद सिंह, प्रवीन, कुलदीप रजवान, सुंदर बलवान, कलमा देवी, लक्ष्मी देवी, भूपेंद्री देवी पूजा ढौंडियाल आदि अन्य क्षेत्र के लीडर मौजूद रहे।